2024 के wt20 के वर्ल्ड कप के दूसरे semifinal मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हरा कर फाइनल में जगह बना ली है । फाइनल का मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जायेगा जहा पहले सेमीफाइनल की विजेता टीम south Africa से होगा।
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड से 2022 में हुए वर्ल्ड कप की हार का बदला ले लिया है और इसी जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर चुके है
टॉस जीत कर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का मौका इंग्लैंड ने दिया। शुरुआत में बारिश की वजह से थोड़ी खलल जरूर पड़ी पर भारतीय टीम के हौंसले इस से जरा भी कम नही हुए
पहले बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा ने धमाकेदार 57 रन की पारी खेली। वही विराट कोहली एक छक्का मारके अगली ही बोल पर बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान का साथ दिया सूर्य कुमार यादव ने जिसने 36 गेंद पर 47 रन ठोक डाले । वही हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और axar पटेल ने आखिर में पारी को तेजी से रन बनाके भारत का स्कोर 171 रन 7 विकेट के नुकसान पर पहुंचा दिया।
जवाब में बैटिंग करने आई इंग्लैंड की टीम ज्यादा कुछ न कर सकी और मात्र 103 रन पर ही ऑल आउट हो गई। बमराह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 12 रन दिए और 2 विकेट लिए तो दुसरी ओर से axar पटेल ने 4 ओवर में 23 रन देके 3 विकेट लिए और man of the match भी रहे।