क्रिकेट का महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव पर है।जिसमें अभी तक 4 टीम  फाइनल हो चुके हैं , जो सेमीफाइनल मुकाबला  खेलेंगे । इसमे भारत का मुकाबला पिछला टी20 विश्व कप के विजेता इंग्लैंड से है । जो की 27 तारीख गुरुवर को गाना शाम 6:00 भारतीय समय अनुसर खेला  जाएगा । अभी तक खेले गए पांच मुकाबलों में बल्लेबाजी करने वाली पहली टीम ने तीन मुकाबले जीते हैं, वही बाद में बल्लेबाज़ी

करने वाली टीम ने दो जीते हैं। इस मैदान में पहली बैटिंग टीम  का औसत स्कोर 146 है, वही  पहले बैटिंग टीम के  जीत का स्कोर 172 । यहां तेज गेंदबाजों की इकोनॉमी 6.3 है वही स्पिनर्स की इकोनॉमी 5.6 ।

By khabari