South Africa द्वारा afghanishtan पर दर्ज की गई 9 विकटो से जीत के बाद पूरे विश्व की निगाहे आज शाम होने वाले सेमीफाइनल मैच india vs England पर टिकी है, जहां मौसम विभाग के अनुसार सेमीफाइनल मैच में खलल डाल सकती है । मैच में बारिश होने का अनुमान 70% तक लगाया जा रहा है।
जबकि दिन का मौसम काफी साफ दिखाई पड़ रहा है पर मैच के समय होने वाली बारिश और तूफान मैच का मजा किरकिरा कर सकते है क्योंकि अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो इसके लिए कोई रिजर्व डे भी नही रखा गया है , ऐसे में देखने वाली बात होगी की कौनसी टीम को फाइनल का टिकिट मिलता है