georgia vs portugalfootball match

 

Football के Euro Cup में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है जहां पर जॉर्जिया ने पुर्तगाल को 2-0 से हराकर खलबली मचा दी है।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम के हारने के बाद euro Cup और भी रोमांचक हो चुका है , जहां हर टीम कप जीतने के लिए पुरी कोशिश कर रही है।
जॉर्जिया ने पुर्तगाल को हराके अंतिम 16 में जगह बना ली है वहीं रोनाल्डो अभी तक इस कप में एक भी गोल दागने में कामयाब नही हुए। जॉर्जिया ने 93वे सेकंड में ही गोल करके बढ़त बना ली थी व दूसरा गोल 57वे मिनट में दागा। अब इनका सामना स्पेन से होगा और पुर्तगाल अपना अगला मैच स्लोवेनिया से खेलेगा

By khabari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *