पंजाब के कृषि एवम किसान कल्याण विभाग ने 2024 की धान कटाई के सीजन के लिए पराली की समस्या दूर करने के लिए 500 करोड़ का एक्शन प्लान तैयार किया है जिसकी मदद से मशीनरी व बाकी उपकरणों की सहायता लेके पराली को जलाने से रोकने की तैयार की है। ध्यान रहें की पराली की समस्या पीछले वर्षो से प्रदूषण करने में काफी एहम रोल निभा रहीं है जिस से कुछ महीनो तक दिल्ली एनसीआर धुएं की गहरी चादर से ढक जाते थे।